1.

Bde ghar ki beti padh ka sirsak ki sarthakta ko ispast kijiye

Answer»

ANSWER:

here is UR answer

लोग अक्सर कहते हैं कि बड़े घर की बेटी छोटे घर में खुद को मना नहीं पाती है।

परंतु प्रेमचंद की कहानी बड़े घर की बेटी आनंदी बिल्कुल अलग थी। भले ही उसका बचपन अभावों में न बिता हो उसकी हर इच्छा , अभिलाषा पूरी हुई हो ।

लेकिन जब उसका विवाह हुआ और वह ससुराल आई तब उसने अपने आप को संभाला । साथ ही साथ पूरे ससुराल को भी अपनी इच्छाओं को उसने कही बहा दिया।

इस तरह कहा जा सकता है कि आनंदी सचमुच बड़े घर की ही बेटी है। जो सबको साथ लेकर चलती है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions