InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Be की तुलना में B का आयनन विभव कम होता है, क्यों ? |
|
Answer» `{:(,Be(4),1s^(2)2s^(2)),(,B(5),1s^(2)2s^(2)2p^(1)):}` s इलेक्ट्रॉन p इलेक्ट्रॉन की तुलना में नाभिक की ओर अधिक बल के साथ आकर्षित रहता है। Be परमाणु में आयनन के कारण निकलनेवाला इलेक्ट्रॉन 2s इलेक्ट्रॉन होता है, जबकि B परमाणु का 2p इलेक्ट्रॉन आयनन के क्रम में बाहर निकलता है। B का 2p इलेक्ट्रॉन भीतरी कोर इलेक्ट्रॉन के आवरण द्वारा नाभिक से रक्षित (shielded) हो जाता है। अत:, Be का प्रथम आयनन विभव B के प्रथम आयनन विभव से अधिक होता है। |
|