1.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृतांत लेखन हिंदी

Answer»

ाओ बेटी पढ़ाओ वृतांत लेखन10 नवम्बर 2020 को शिमला पब्लिक  स्कूल , शिमला में बेटी बचाओ , बेटी पढाओ अभियान का आयोजन किया गया था | सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सौरभ वर्मा थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जी ने की | सब को बेटी बचाओ के बारे में बताया| सौरभ वर्मा जी ने बेटी पर्व के बारे में बताया | 10 नवम्बर 2015 को पहली बार बेटी पर्व मनाया गया।  इस पर्व पर बेटियों को सम्मान देकर संदेश दिया कि बेटियों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ओर बेटा-बेटी सम्मान है|  कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ , बेटी पढाओ को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया| मुख्य अध्यापक ने हमें अच्छा भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान योजना 4 बज़े समाप्त हो गई| ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...► brainly.in/question/14790842Vrutant LEKHAN of varshik mahotsav



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions