1.

भारत का भूपृष्ठ वैविध्यपूर्ण है । क्यों ?

Answer»

उत्तर में ऊँची विस्तृत पर्वतश्रेणी है, जिसमें पठारी प्रदेश, शिखर, घाटियाँ आदि है । उत्तरी भाग के मैदानों में गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र
नदियाँ बहती है । उसकी काँप मिट्टी से ही ये मैदान बने है । दक्षिण का प्रायद्विपीय प्रदेश प्राचीनतम है । दक्षिण के पठारी प्रदेश को दो धार स्वरूप पूर्वी-पश्चिमी किनारे पर तटीय मैदान आए हुए है । इस तरह भारत विविधताओं से युक्त भूपृष्ठवाला है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions