|
Answer» भारत ने मर्यादित समय में अल्प साधनों तथा बिना किसी की सहायता से अद्वितीय उपलब्धियाँ हांसिल की है। - डॉ. होमी भाभा, डॉ. राजा रमन्ना, डॉ. विक्रम साराभाई, डॉ. सी. वी. रमन तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र के सर एम. विश्वेशरीया, साम पित्रोडा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, ए. श्रीधरन तथा ऐसे अन्य वैज्ञानिक इंजीनियर, टेक्नोक्रेट आदि का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है । इन प्रवृत्तियों में IIS, IIT, ISRO, PRL जैसी संस्थाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
- कृषिक्षेत्र में हरियाली क्रांति द्वारा हमने अन्न क्षेत्र में स्वावलंबन हांसिल किया ।
- परमाणु विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हमने विश्व के 5 श्रेष्ठ देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
- अन्तरीक्ष अनुसंधान क्षेत्र में हमारी उपलब्धियाँ अद्वितीय है ।
|