1.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बड़ा परिवार पसंद करते हैं ।

Answer»

यह विधान सत्य है । कारण कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जनसंख्या विस्फोट के गंभीर परिणामों से अनभिज्ञ है । गाँवों में निरक्षरता का प्रमाण अधिक है, जिसके कारण जीवन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अभाव है । गाँवों में बालमृत्यु की दर ऊँची होने के कारण माता-पिता को हमेशां इस बात की आशंका बनी रहती है कि बच्चा जीवित रहेगा या नहीं । साथ ही गाँवों में बड़े परिवार को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । अशिक्षा के कारण संतान को ईश्वर की देन मानते हैं । जबकि – ‘Child by the choice not by chance’ (“बच्चे का जन्म कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि आयोजित घटना हैं”) ऐसी समझ का अभाव होने के कारण लोग बड़ा परिवार पसंद करते हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions