1.

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है​

Answer»

चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख़ का ऐलान कर दिया है. 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. अभी तक न तो एनडीए ने इस पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया है और न ही विपक्ष ने.ग़ौरतलब है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है.जानिए, भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है:क्या हैं उप राष्ट्रपति की ज़िम्मेदारियांयह चुनाव इसलिए अहम है क्योंकि उप राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है. संविधान में उपराष्ट्रपति को मुख्य ज़िम्मेदारी यही दी गई है.इसके अलावा भी कुछ भूमिकाएं भी हैं जिनका निर्वहन उप राष्ट्रपति को करना होता है. अगर राष्ट्रपति का पद किसी वजह से ख़ाली हो जाए तो यह ज़िम्मेदारी उप राष्ट्रपति को ही निभानी पड़ती है क्योंकि राष्ट्रप्रमुख के पद को ख़ाली नहीं रखा जा सकता.पदक्रम के आधार पर देखें तो उप राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति से नीचे और प्रधानमंत्री से ऊपर होता है. उप राष्ट्रपति विदेश दौरों पर भी जाते हैं ताकि अन्य देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते मज़बूत किए जा सकें.



Discussion

No Comment Found