InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भारत के विदेश व्यापार के कद में हुये परिवर्तनों को विस्तारपूर्वक समझाइए । |
||||||||||||||||
|
Answer» विदेश व्यापार का कद अर्थात् सरल शब्दों में कहें तो आयात और निर्यात होनेवाली भौतिक वस्तुओं का कुल मूल्य अथवा कुल जत्था । प्रतिवर्ष यदि आयात के लिए भुगतान और निर्यात में से होनेवाली आय बढ़ती जाये, देश की राष्ट्रीय आय में व्यापार के मूल्य का प्रतिशत हिस्सा बढ़ता जाये तथा विश्व व्यापार में देश के व्यापार का हिस्सा बढे तो वह देश के व्यापार का कद बढ़ा है। ऐसा कहेंगे । भारत के विदेश व्यापार के कद में हये परिवर्तनों को नीचे की तालिका में देखें : 1991 के बाद भारत के विदेश व्यापार का कद (मि. US $ में)
|
|||||||||||||||||