InterviewSolution
| 1. |
भारत की चुनाव प्रक्रिया के विषय में जानकारी दीजिए ? |
|
Answer» भारत एक लोकतान्त्रिक देश है. इस देश की सरकार लोगों के द्वारा और लोगों के लिए होती है. यहाँ पर आम तौर पर हर 5 साल में चुनाव होता है और बहुमत के आधार पर सरकार का गठन होता है. विभिन्न राज्यों में सरकार (STATE Govt) गठन होने वाले चुनावों को विधानसभा चुनाव (Assembly ELECTION) तथा केंद्र सरकार (Central Govt) के गठन के लिए होने वाले चुनाव को लोकसभा चुनाव (Parliament Election) कहते हैं. विधान सभा चुनाव में मुख्यतः क्षेत्रीय पार्टियों को चुनाव लड़ते देखा जाता है. विधान सभा में शामिल होने वाले जनता द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को विधायक (MLA) तथा लोकसभा के चुने गये जनप्रतिनिधियों को सांसद (MP) कहते हैं. भारत के राज्य केंद्र शासित प्रदेश और उनकी भाषा के बारे में जानने के लिए पढ़े. |
|