InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‘भारत में छोटे पैमाने के उद्योग अधिक उपयोगी हैं ।’ विधान की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» भारत जैसे विकासशील देशों में जहाँ पूँजी की कमी हो तथा श्रम अधिक हो तो कम पूँजी में अधिक रोजगार दे सके ऐसे उद्योगों की आवश्यकता होती है । इस संदर्भ में कम पूँजीनिवेश में छोटे पैमाने के उद्योग स्थापित हो सकते हैं । तथा इन उद्योगों में श्रमप्रधान उत्पादन पद्धति का उपयोग होने से रोजगार के अवसर भी अधिक सर्जित होते हैं । इस प्रकार भारत जैसे जनसंख्या बाहुल्यवाले देशों में छोटे पैमाने के उद्योग अधिक उपयोगी हैं । |
|