1.

भारत में चुनाव लड़ने की क्या योग्यताएँ हैं।

Answer»

भारत में विभिन्न प्रतिनिधि सभाओं के चुनाव लड़ने के लिए भी योग्यताएँ निश्चित हैं जो निम्नलिखित हैं –

⦁    वह भारत का नागरिक हो।
⦁    वह 25 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। राज्यसभा तथा राज्य विधानपरिषद् के लिए यह आयु 30 वर्ष निश्चित है जबकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए 35 वर्ष है।
⦁    वह पागल तथा दिवालिया न हो।
⦁    वह किसी न्यायालय द्वारा किसी गम्भीर अपराध के कारण चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित न किया गया हो।
⦁    वह संसद द्वारा निर्धारित अन्य योग्यताएँ रखता हो।



Discussion

No Comment Found