1.

भारत में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों की ओर अकुशल प्रवासियों के प्रवास के प्रमुख कारण बताइए।

Answer»

भारत में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों की ओर अकुशल प्रवासियों के प्रवास के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं

⦁    इसका सबसे प्रमुख कारण निर्धनता है।
⦁    नगरों में श्रमिकों की माँग प्रायः अधिक रहती है।
⦁    नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बेहतर होते हैं।
⦁    ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कम तथा वेतनमान निम्न होता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions