InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भारत में गरीबी और बेकारी का प्रमाण घटाना हो तो जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना चाहिए । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । कारण कि गरीबी और बेकारी का प्रमाण घटाने में जनसंख्या वृद्धि एक बड़ा अवरोध बनती है । देश का धीमा आर्थिक विकास जनसंख्या वृद्धि के कारण उसी में शोषित हो जाता है । लोगों की प्रतिव्यक्ति आय घटती है; जिसके कारण लोगों के जीवनस्तर में कोई खास परिवर्तन नहीं होता । बढ़ती हुई आबादी के प्रमाण में रोजगार के साधन नहीं उपलब्ध हो पाते । जिसके कारण बेकारी में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है । बेकारी के कारण ही गरीबी का प्रमाण भी बढ़ता है । इसलिए गरीबी और बेकारी घटाने के लिए जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना पड़ेगा । |
|