InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भारत में निर्यात बढ़ाना मुश्किल हो गया है । |
|
Answer» भारत में मुद्रास्फीति और भाववृद्धि जैसे तत्त्व अस्तित्व में होने से निर्यात संवर्धन एक जटिल समस्या बन गयी है । भारत में मुद्रास्फीति के कारण भारत के साथ अन्य देशों के व्यापार में भारत में चीजवस्तुओं के भाव बहुत तेजी से बढ़े है । जिससे यहाँ की वस्तुएँ अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में मँहगी होती है । दूसरी तरफ निर्यातकर्ता को आंतरिक बाज़ार में ही अपनी वस्तुओं की अच्छी कीमतें मिल जाने से उनके अंदर निर्यात करने का उत्साह कम हो जाता है । इस कारण निर्यात बढ़ाना मुश्किल बन गया है । |
|