1.

भारत से निर्यात होनेवाली मुख्य चीज-वस्तुएँ कौन-सी है ?

Answer»

भारत कुछ वस्तुओं का कच्चा माल आयातित करके, उससे वस्तुएँ बनाकर पुनः निर्यात करता है ।

  • भारत की मुख्य निर्यात में कच्चा लोहा, खनिज, इन्जिनियरिंग सामान जैसे साइकल, पंखा, सिलाई मशीन, मोटर, रेलवे डब्बे, डोफ्टवेयर आदि का समावेश होता है ।
  • रसायन तथा उससे संबंधित चीज-वस्तुओं, रत्नाभूषण, चमड़ा और चमड़े से बने सामान, सूती कपड़ा, मछली और उसकी उपजों, हस्तकला की वस्तुओं, चाय-कॉफी, शन की वस्तुओं तथा सिले हुए तैयार वस्त्रों का भी निर्यात होता है ।


Discussion

No Comment Found