InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भारत संस्कृति का समन्वयतीर्थ’ बन गया है ।’ समझाइए । |
|
Answer» विश्व के देशों में भारत अपना विशिष्ट स्थान रखता है । भारत एक विशाल देश है, भारतीय संस्कृति प्राचीनतम है । भारतीय संस्कृति की समन्वयकारी भावना से किसी भी धर्म, जाति या प्रजा को छोड़ा नहीं है, जबकि सबके लिए अपना द्वार खुला रखा है । इस तरह सर्वधर्म प्रजा और जाति के प्रति समभाव की भावना भारत की विशिष्ट लाक्षणिकता है । इसलिए भारत में ‘संस्कृतियों का समन्वय’ हुआ है । |
|