1.

भारतेन्दु युग के गद्य की मुख्य विशेषताएँ बताइट।

Answer»

भारतेन्दु युग के गद्य की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

⦁    भारतेन्दु युग का गद्य सरल-सरस है,
⦁    इसमें मुहावरों और लोकोक्तियों का अधिक प्रयोग हुआ है,
⦁    इसमें तत्सम शब्दों के साथ-साथ उर्दू, फारसी एवं अंग्रेजी के शब्दों का भी प्रयोग हुआ है तथा
⦁    इसमें व्याकरण की त्रुटियाँ हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions