1.

भारतीयौ और पाकिस्तानीमा मसामान्लाए थी।म कया क्या​

Answer»

Explanation:

2017 में पाकिस्तान से बडे़ पैमाने पर फल भारत आए. इसमें ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल थे. पाकिस्तान के इन ताजे फलों का एक बड़ा बाजार भारत में है. यहां तक पाकिस्तान का आम भी भारत में ज्यादा पसंद किया जाता है. आंकड़े बताते हैं कि 2017 में 89.62 मिलियन डॉलर यानि 63 करोड़ के फल भारत ने खरीदे. पाकिस्तान से आने वाले फल आमतौर पर पहले कश्मीर या फिर दिल्ली की फल मंडी में आते हैं

व्रत का सेंधा नमक और सीमेंट की खासी मांग

दूसरे नंबर नमक, सल्फर, पत्थर, चूना और सीमेंट भारत में बिकता है. भारत में लोकप्रिय बिनानी सीमेंट पाकिस्तान में ही बनता है. वहीं व्रत में इस्तेमाल किया जाने वाला सारा सेंधा नमक भी पड़ोसी देश से भेजा जाता है. यहां तक तमाम सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी पाकिस्तान से ही आती है.

तीसरे नंबर पर चमड़े के सामानों का नंबर है.

मेडिकल उपकरण भी आते हैं पाकिस्तान से

आपको हैरानी हो सकती है लेकिन पाकिस्तान हमें पेट्रोलियम उत्पाद और तेल भी भेजता है. हमारे देश में इस्तेमाल होने वाले चश्मों में भी बड़ी मात्रा में ऑप्टिकल्स पाकिस्तान से आते हैं. बहुत से मेडिकल उपकरण भी हम वहां से मंगाते हैं.

mark as BRILLIANT

.................



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions