

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Bharat mein sabse pehle Suraj kaha nikalta hai |
Answer» अरुणाचल प्रदेशइंडिया में जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है उस राज्य का नाम अरुणाचल प्रदेश है. जिसका नाम उगते हुए सूर्य को ध्यान में रखकर रखा गया है. अरुण यानी सूर्य और चल यानि उदय होना इस तरह अरुणाचल का अर्थ होता है सूर्य का उदय होना. अरुणाचल प्रदेश को उगते सूरज की भूमि भी कहा जाता है. क्योंकि इस राज्य की जमीन में सबसे पहले सूर्य की पहली किरणें कदम रखती है. | |