InterviewSolution
| 1. |
Bharat our chin ki asmantaye kya hPolitical science |
|
Answer» भले ही भारत और चीन दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं, लेकिन गैर-बराबरी के मामले में भी दोनों देश एशिया-पैसेफिक के अन्य देशों के मुकाबले कहीं आगे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक चीन और भारत ने तेजी से आर्थिक विकास किया है और गरीबी पर भी काफी हद नियंत्रण पाया है, लेकिन उतनी ही तेजी से यहां आर्थिक विषमताएं भी पनपी हैं।आईएमएफ के मुताबिक, 'बीते सालों में एशिया में तेज ग्रोथ के साथ ही लाभ का समान वितरण भी हुआ है। एशिया की ये दो दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाएं लाखों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में सफल रही हैं, लेकिन दोनों का विकास मॉडल समानता को स्थापित नहीं कर सका है।' आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने थाईलैंड की तर्ज पर अपने शहरी मध्यम वर्ग का आकार बढ़ाया है, लेकिन भारत और इंडोनेशिया अपनी बहुत सीमित आबादी को उच्च आय वर्ग में शामिल करा सके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच असमानता और इजाफा हुआ है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी आर्थिक विषमता तेजी से बढ़ी है।' चीन और भारत के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में असमानता बढ़ने के कई कारणों की पड़ताल की गई है। |
|