1.

भौगोलिक दृष्टिकोण से बाज़ार का वर्गीकरण योग्य है ? कैसे ?

Answer»

आज के आधुनिक विकसीत युग में जहाँ दूरसंचार व्यवस्था, गतिशील यातायात की सुविधा के कारण स्थान की दूरी को जैसे खत्म हो गई है । उपर से आधुनिक तकनीक की वजह से उत्पादन के बाद शीघ्र नष्ट होनेवाली वस्तुओं का सुरक्षित संग्रह भी संभव बना है । जिससे, ऐसी वस्तुएँ दूर-दूर के स्थानों पर भी विक्रय के लिए सरलता से और शीघ्रता से पहुंचाई जा सकती हैं । अब किसी भी वस्तु का बाज़ार स्थानीय या प्रांतीय बाज़ार तक नहीं रहा ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions