 
                 
                InterviewSolution
| 1. | बहुराष्ट्रीय कम्पनी बहुमुखी (अनेकविध) है । | 
| Answer» जिस कम्पनी का मुख्य कार्यालय किसी एक देश में हो तथा उसकी शाखाएँ अलग-अलग देशों में हों उसे बहुराष्ट्रीय कम्पनी कहते हैं । यह कम्पनी विभिन्न देशों के राजकीय, आर्थिक, सामाजिक एवं कानूनी नियमों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग व्यापारिक व्यवस्था के स्वरूप तथा उसके प्रकार में परिवर्तन करते हुए उसका विकास करती है । बहुराष्ट्रीय कम्पनी का केन्द्रीय संचालन अर्थात् वस्तु के पेटन्ट, टेक्नोलॉजी, मालिकी इत्यादि का संचालन मुख्य केन्द्र द्वारा किया जाता है । कई बार बहुराष्ट्रीय कम्पनी ऐसी धन्धाकीय पॉलिसी अपनाने का प्रयत्न करती है जिसमें सम्पूर्ण विश्व एक प्रकार से कम्पनी अधीन संचालित हो । इन सभी कारणों से बहुराष्ट्रीय कम्पनी को बहुमुखी कम्पनी के रूप में जाना जाता है । | |