1.

बीजक व सूचनार्थ बीजक को परिभाषित कीजिए। 

Answer»

बीजक प्रो. जे. एल. हैन्सन के अनुसार, “बीजक व्यवसाय में प्रयुक्त किया जाने वाला एक ऐसा प्रलेख है, जो किसी वस्तु के विक्रय से सम्बन्धित होता है तथा जो किसी विक्रय व्यवहार को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करता है।” सूचनार्थ (कच्चा)  बीजक यह बीजक अनुमानित अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है। इसके द्वारा पूर्वानुमान लगाया जाता है। इसे ‘अनुमानित बीजक या ‘कच्चा बीजक’ (Proforma Invoice) भी कहते हैं।



Discussion

No Comment Found