InterviewSolution
| 1. |
बिजली की व्याख्या करें. |
|
Answer» आर्थिक विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण चालक बल बिजली को मान सकते हैं । गाँव और शहर दोनों के विकास के लिए बिजली अनिवार्य है । ग्रामीण विस्तारों में कृषि, सिंचाई, गृह और छोटे पैमाने के उद्योगों का विकास बिजली का आभारी है । इसी प्रकार औद्योगिक विकास एवं सेवा के विकास के लिए भी बिजली आवश्यक है । भारत में बिजली का उत्पादन 1950-’51 में 2300 मेगावॉट थी जो जुलाई 2009 में बढ़कर 154,574 मेगावॉट (MW) हो गयी । इस प्रकार बिजली में अनेक गुना । वृद्धि हुयी है । इसकी असर उद्योग, सेवा और कृषि विभाग के विकास पर दे सकते हैं । बिजली के उत्पादन में भारत का स्थान 7वाँ हैं । परंतु उपयोग में 5वें क्रम पर है ।
वर्ष 2012-’13 में थर्मल पावर द्वारा 70% हाइड्रोपावर और विन्ड (पवनचक्की) पावर द्वारा 16% न्यूक्लियर पावर द्वारा 2% और 12% बिजली अन्य के द्वारा प्राप्त की जाती है । इन सबमें से प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पादन के लिए सरकार हाइड्रोपावर और विन्डपावर पर अधिक प्रोत्साहन दे रही है । |
|