1.

बिस्मिल्लाह खान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक थे, कैसे?​

Answer»

ANSWER:

खाँ सहाब सुबह उठकर विश्वनाथ मंदिर में शहनाई बजाते थे , गंगास्नान करते थे और बालाजी के सामने रियाज़ किया करते थे। वे पाँच बार नमाज़ भी पढते थे। काशी में जिस तरह बाबा विश्वनाथ और बिस्मिल्ला खाँ एक-दूसरे के पूरक हैं वैसे ही मुहर॔म-ताजिया और होली-अबीर-गुलाल की गंगा-जमुनी संस्कृति भी एक दूसरे की पूरक रहे हैं।खाँ सहाब ने हमेशा दो कोमों को एक होने व आपस में भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions