1.

बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की विशेषता बताइए​

Answer»

बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की विशेषता निम्नलिखित है |

EXPLANATION:

बिस्मिल्लाह खान शहनाई बजाना बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में के घाट पर सीखी थी बचपन से ही  शहनाई बजाने के बहुत शौकीन थे| बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई बजाना  अपने मामा के यहां पर रहकर सीखा| बचपन में ही मैं केजरी क्षेत्र सुम्मरी और स्वामी जैसी विधाओं को बजाने में पारंगत हो गए थे शहनाई बजाने बिस्मिल्लाह खान विदेश में खूब नाम कमाया बचपन से ही वह शहनाई बजाया  करते थे और कई बड़े मंच पर उन्होंने शहनाई बजाई भी है स्वतंत्रता दिवस पर जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर शहनाई  बजाने के लिए आमंत्रित किया था भारत सरकार के आदेश अनुसार उन्होंने लोगों को शहनाई  बजाकर संबोधित किया |

बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की खास विशेषता यह थी कि वह एक और से बहुत मोटी थी और दूसरी ओर से बहुत पतली थी | बिस्मिल्लाह खान की शहनाई पूरी तरीके से खोकली  थी शहनाई का उपयोग शास्त्रीय संगीत में किया जाता है  बिस्मिल्लाह खान शास्त्रीय संगीत में शहनाई बजाया करते थे उनके शहनाई  हो जाया करतेबजने से सभी लोग हर्षित हो जया करते  थे |



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions