Saved Bookmarks
| 1. |
बिटर-बिटर देखना- यहाँ देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है? देखने संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया-विशेषणों का प्रयोग कर वाक्य बनाइए। |
|
Answer» प्रशन : -बिटर-बिटर देखना - यहाँ देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है ? देखने संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया-विशेषणों का प्रयोग कर वाक्य बनाइए। उत्तर :- 1. टुकुर-टुकुर देखना – बेचारा भुखा बच्चा रोटी को टुकुर-टुकुर देख रही था। 2. घूर-घूरकर देखना – मास्टर जी बच्चों को घूर घूरकर देख रहा थे । 3. चोरी-चोरी देखना – तुम्हारा इस तरह चोरी-चोरी देखना मुझे अच्छा नहीं लगता है। 4. कनखियों से देखना – वह मुझे कभी मुँह उठाकर नहीं देखता, जब भी देखता है, कनखियों से देखता है। |
|