InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बोनस अंश से आपका क्या अभिप्राय है? |
| Answer» TION:जब किसी कंपनी का कारोबार सुचारु रूप से चलता है और उसके लाभ की बड़ी राशि कोष के रूप में एकत्रित हो जाती है, तो वह कंपनी बोनस शेयर जारी कर इस अतिरिक्त लाभांश को अपनी पूंजी (कैपिटल) में परिवर्तित करा लेती है।यह बोनस शेयर कंपनी द्वारा जारी इक्विटी या प्रीफरेंस शेयरों के शेयरधारकों को उनके पास शेयरों की संख्या के अनुपात में निर्गमित यानी जारी किए जाते हैं। कंपनी बोनस शेयर केवल अपने शेयरधारकों को ही जारी कर सकती है।किसी भी कंपनी के शेयरधारकों को उस कंपनी के द्वारा बोनस शेयर जारी करने का लाभ होता है।शेयरधारक का कंपनी में विश्वास बढ़ता है। ऐसी स्थिति में कंपनी के शेयरों के मूल्यों में भी वृद्धि हो जाती है। बोनस शेयर के लिए कंपनी शेयरधारकों से कोई मूल्य नहीं लेती है।____________________________ | |