InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ब्रिटिश मंत्रिमंडल की समिति "कैबिनेट मिशन" में भारतीय संविधान निर्माणयोजना के तहत किन बातों पर जोर दिया गया? |
|
Answer» Explanation: 1- प्रति दस लाख की जनसंख्या पर एक सदस्य का निर्वाचन होगा । 2- प्रांतों के संविधानसभा में प्रतिनिधित्व आबादी के आधार पर दिया जाएगा । 3- अल्पसंख्याक वर्गों को आबादी से अधिक स्थान देने की प्रथा समाप्त हो जाएगी 1= भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के मध्य के राजनीतिक गतिरोध को दूर करना और सांप्रदायिक विवादों को रोकना था इन दोनों में इस बात को लेकर मतभेद था कि एकीकृत या विभाजित कौन सा विकल्प ब्रिटिश भारत के लिए बेहतर होगा । |
|