InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    बसंत के ईमानदारों के बारे परिचय दिजिए? | 
                            
| 
                                   
Answer»  बसंत ईमानदार लडका है। वह गरीब जरूर है कित्तु वह भीख मांगने नही चाहता। अपने से बने कार्य करता है। छोटी-छोटी चीजों को बेयन, चाहताहै। राजकिशोर दो पैसे देने के लिए तैयार भी थे। किन्तु बसंत उसे साफ इनकार कर कि – मैं भीख नहीं माँगूगा। दूसरी एक घटना है कि वह एक रूपया का छुट्टा लेने जाता है। उस के पैर मोटर के नीचे दब जाती है। ऐसी संदर्भ में भी बसंत ने अपने छोटे भाई प्रताप को सात चौदह आने राजकिशोर को लौटाए के लिए भेजता है। इस से बसंत को ईमानदारी साबित होती है।  | 
                            |