1.

चालु संपत्ति और बिन चालु संपत्ति अर्थात् क्या ?

Answer»

चालु संपत्ति – किसी भी संपत्ति को चालु संपत्ति तब कहा जायेगा जब वह निम्न दी गई शर्त में से किसी एक शर्त का पालन करता हो –

(a) जब वह कंपनी के सामान्य कामकाज चक्र के दौरान रोकड़ में रूपान्तर होने पात्र हो या बिक्री का इरादा हो या उपयोग होने के पात्र हो ।

(b) व्यापार करने के उद्देश्य से प्राथमिक रूप से धारण किया हो ।

(c) रिपोर्ट की तारीख के 12 मास के अन्दर रोकड़ में रूपांतरित किया जा सकता हो ।

(d) बिन चालु संपत्ति : चालु संपत्तियों के सिवाय की अन्य संपत्तियों को बिन चालु संपत्ति कहते हैं ।



Discussion

No Comment Found