| 1. |
can any one tell me one story in hindi on any topic with moral please it is urgent I have to perform in my society program |
|
Answer» ONG>ANSWER: Explanation: एक नामी मास्टर अपने चेलों को लेकर एक जंगल में गया । उस जगह बहुत जंगली बंदर रहते थे । वहां मास्टर ने एक मटकी की शेप का डिब्बा लिया । डिब्बे में बीच में एक छोटा छेद कर दिया और उसमें मीठे चावल भर दिए । इसके बाद मास्टर ने डिब्बे को एक जंजीर से बांध दिया । सब एक जगह खड़े होकर इंतजार करने लगे । मीठे चावल बंदरों को बहुत पसंद होते हैं ।
कुछ देर बाद वहां बहुत बड़ा बंदर आया । उसे चावल की सुगंध आई । उसने अपना पंजा उस छेद से अंदर डाला और चावल निकालने की कोशिश करने लगा । पंजा अब मुट्ठी बन गई थी और छेद छोटा होने के कारण हाथ बाहर नहीं आ रहा था इतने में वहां एक चीता आगया ।
वह बंदर का शिकार करने के लिए उस ओर बढ़ने लगा । सभी चिल्लाने लगे कि वहां से भाग जाओ , कंकड़ – पत्थर भी फेंके , पर कोई फायदा नहीं हुआ । बंदर भूखा भी था और वह मीठे चावल नहीं छोड़ना चाहता था । वह चावल समेत मुट्ठी निकालने में लगा रहा । आखिर में वह चीते का भोजन बन गया । गुरु ने पूछा , ‘ किस जाल में फंसकर बंदर मारा गया ? एक शिष्य ने कहा , ‘ डिब्बा । ‘ नहीं ‘ , गुरु ने कहा । लालच । |
|