1.

Can anyone give me the essay on wisdom is the gift of God and knowledge is the gift of teacher in Hindi??????

Answer»

गुरु ही हमारे लिए भगवान का दूसरा रूप है क्योंकि भगवान ने हमें जन्म दिया और गुरु ने हमें जीना सीखाया।

हम सबके पास मस्तिष्क है मगर क्या सब अपने दिमाग का सही उपयोग कर पाते हैं? नहीं क्योंकि दिमाग का संचालन तब तक नहीं हो पाता जब तक गुरु सही राह न दिखाएं।

हम जानते हैं कि गुरु और शिष्य का संबंध अटूट होता है। गुरु के ज्ञान के बिना जीवन रूपी सागर में गोते लगाना बहुत मुश्किल है। सत् ज्ञान हमें गुरु से ही प्राप्त होता है।

हमारी बुद्धि ईश्वर की अनमोल भेंट है और हमारा ज्ञान गुरु द्वारा विकसित होता है। इसलिए शिक्षा आवश्यक है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions