| 1. |
Chattisgadh news latest |
|
Answer» Explanation: Download App Home टॉप न्यूज़ राज्य नमस्ते ट्रम्प बॉलीवुड बिज़नेस स्पोर्ट्स जॉब & एजुकेशन वीमेन यूटिलिटी नो फेक न्यूज़ टेक & ऑटो दैनिक राशिफल वार्षिक राशिफल Change COOKIES Settings बलरामपुर / पारिवारिक विवाद में महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत गांव के इसी कुएं में मिला बच्चों सहित महिला का शव । गांव के इसी कुएं में मिला बच्चों सहित महिला का शव । बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर क्षेत्र की घटना, पति-पत्नी के बीच देर रात हुआ था विवाद झगड़े के बाद बच्चों को लेकर महिला घर से निकली, सुबह ग्रामीणों ने शव देखे तो सूचना दी Dainik Bhaskar बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने शवों को कुएं में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने तहसीलदार के सामने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस महिला के पति से इस संंबंध में पूछताछ कर रही है। घटना रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र की है। जानाकरी के मुताबिक, रघुनाथनगर के ग्राम पंडरी निवासी हेमलता जायवाल (30) की अपने पति से किसी बात को लेकर मंगलवार रात करीब 11 बजे झगड़ा हो गया। इसके बाद हेमलता अपने दोनों बच्चों प्रीतम (7) और प्रियांशी (4) को लेकर घर से बाहर निकल गई। घर के पास ही स्थित कुएं में हेमलता ने दोनों बच्चे समेत छलांग लगा दी। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने कुएं में महिला का शव देखा तो परिजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी |
|