1.

Chhoti bacchi ko balon ke Prati Prem Kyon Manaya Aaya

Answer» छोटी बच्ची का बैलों के प्रति प्रेम उमड़ने के निम्नलिखित कारण हैं -\tछोटी बच्ची की माँ मर चुकी थी। वह माँ के बिछुड़ने का दर्द जानती थी। उसे लगा कि वे भी उसी की तरह अभागे हैं और अपने मालिक से दूर हैं।\tछोटी बच्ची को उसकी सौतेली माँ सताती थी।\xa0बैल दिन भर जोते जाते थे और उन्हें डंडे भी मारे जाते थे। उन्हें खाने को सुखा घुसा दिया जाता था।\xa0उसे लगा कि बैलों के साथ भी उसके समान सौतेला व्यवहार हो रहा है।\xa0


Discussion

No Comment Found