Saved Bookmarks
| 1. |
चीफ की दावत ' कहानी सामाजिक मूल्यों के हांस को रेखांकित करती है । इस कथन की विवेचना कीजिए |
|
Answer» भीष्म साहनी ने ' चीफ की दावत ' में युवा पीढ़ी के संवेदनशील व्यवहार को चित्रित किया है। वे सामाजिक यथार्थ से जुड़े हुए कथाकार थे। जिन्होने शामनाथ के माध्यम से शिक्षित वर्ग के अशिक्षित आचरण को दर्शाया है तथा स्वार्थी बेटे की स्वार्थी भावनाओं को कहानी के माध्यम से उजागर किया है। |
|