InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चित्र में AB भाग में प्रबाहित धारा B से C तक दो अर्द्धवृत्तीय चालकों में से होकर प्रभावित होती है अर्द्धवृत्तीय चालकों की वक्रता त्रिज्याएँ एवं प्रतिरोध सामान है वृत्त O केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र के तीव्रता क्या होगी ? |
|
Answer» वृत्त के केंद्र O पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी । दोनों अर्द्धवृत्तीय चालकों के प्रतिरोध समान है अतः उनमे बहने वाली धारा का मान भी समान है अतः लम्बाई भी समान होगी । इसी प्रत्येक अर्द्धवृत्तीय चालक के कारण केंद्र O पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता `dB=(mu_(0))/(4pi)*(Il)/(r)` जहाँ संकेतो के सामान्य अर्थ है चूँकि दोनों अर्द्धवृत्तीय चालकों की धारा की दिशाएँ विपरीत है (अर्थात एक में दक्षिणावर्त तथा दुसरे में वामावर्त) केंद्र O पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशाएँ परस्पर विपरीत होगी अतः केंद्र O पर परिणामी चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी । |
|