InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चित्र में दर्शाए अनुसार 50 किग्रा संहति का कोई व्यक्ति 25 किग्रा संहति के किसी गुटके को दो भिन्न ढंग से उठाता हैं । दोनों स्थितियों में उस व्यक्ति व्दारा फर्श पर आरोपित किया - बल कितना हैं यदि 700 अभिलम्ब बल से फर्श धँसने लगता हैं , तो फर्श को धँसने से बचाने के लिए उस व्यक्ति को गुटके को उठाने के लिए कौन - सा ढंग अपनाना चाहिए |
|
Answer» गुटके की संहति m = 25 किग्रा व्यक्ति की संहति M = 50 किग्रा गुटके को उठाने के लिए आवश्यक बल F = गुटके का भार = ` 25 xx 10 = 250 N` व्यक्ति का भार `W = Mg = 50 xx10 = 500 N ` स्थिति (a) में यदि व्यक्ति चित्र (a) में दर्शायी गई स्थिति के अनुसार गुटके को ऊपर उठाता हैं तो व्यक्ति व्दारा बल ऊपर की ओर लगाया जाता हैं जिस कारण संहति का आभासी भार बढ़ जाता हैं । अतः व्यक्ति व्दारा फर्श पर आरोपित क्रिया बल = F + W = 250 + 500 = 750 N स्थिति (b) में यदि व्यक्ति चित्र (b) में दर्शायी गई स्थिति के अनुसार गुटके को ऊपर उठाता हैं तो व्यक्ति व्दारा बल नीचे की दिशा में लगाया जाता हैं जिसके कारण व्यक्ति का आभासी भार घट जाता हैं । अतः व्यक्ति व्दारा फर्श पर लगाया गया क्रिया बल = mg - F = 500 - 250 = 250 N फर्श 700 N के अभिलम्ब बल व्दारा धँसने लगता हैं । स्थिति (a) में फर्श पर आरोपित क्रिया बल 700 N से अधिक है तथा स्थिति (b) में 700 Nसे कम हैं । अतः व्यक्ति को गुटका उठाने के लिए तरीका (b) अपनाना चाहिए । |
|