1.

चिट्टियां से संबंधित किसी गाने या कविता के 4 पंक्तियां लिखिए​

Answer» ONG>EXPLANATION:

वो कागज की चिट्ठी

जब पास आती है

कभी हंसाती

कभी रुलाती

तो कभी गुदगुदाती है

कभी प्यार तो कभी क्षोभ

कभी मिलन तो कभी वियोग लाती है

वो कागज की चिट्ठी जब पास आती है ।

मन रम जाता है

उसे पढने में

उसे समझने में और विचरनें में

पिरयेषी जब पाती है

खुशी से झूम जाती है

रोम रोम में उसके

लहर उठ जाती है

वो चिट्ठी जब प्रीतम की पाती है

कभी लजाती तो कभी शरमाती है

वो कागज की चिट्ठी जब पास आती है ।

अभागे वो भी हैं

जो जब उसे पाते हैं

धर ह्रदय पर हाथ

बन्द आंख रोये जाते हैं ।

ये बहुरूपिया है वेश बदलकर आती है

किसी को हंसाती

किसी को रुलाती है

वो कागज की चिट्ठी जब पास आती है ।

ये चिट्ठियां

कभी सुख कभी दुख

कभी वियोग कभी संयोग

सबके दर्शन कराती है

कितनी भी दूरियां हो हमारी

दिलों को दिलों के करीब लाती है

वो कागज की चिट्ठी जब पास आती है ।

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। 



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions