InterviewSolution
| 1. |
Class ma mera pahla dhen |
|
Answer» आज कक्षा में मेरा प्रथम दिन है और आज मैं बहुत नर्वस हो रही हूं मुझे कुछ अजीब लग रहा है मुझे डर भी लग रहा है कि कैसे हम विद्यार्थी मिलेंगे कैसे दोस्त मिलेंगे कैसे शिक्षक मिलेंगे इन सब की मुझे बहुत चिंता हो रही है लेकिन जब मैं कक्षा में प्रवेश की तब मुझे शिक्षक ने बैठने को जगह दिया और क्लास की मॉनिटर ने मुझे सब से मिलवाया और अपना नाम परिचय करवाया तब मुझे धीरे-धीरे अच्छा लगने लगा तो मुझे एक नया साथी मिल गया जिन्हें जानकर मुझे अच्छा लगा मैं उनके साथ बैठी और अपनी पढ़ाई करने लगी फिर शिक्षक हैं और हमारे बारे में पूछो और हमारे बारे में सब को बताया उसके बाद हम लोगों का टिफिन का समय हो गया फिर हम लोगों ने एक साथ किया फिर धीरे-धीरे एक ही दिन में अच्छे दोस्त बन गए और मुझे अच्छा लगने लगा था कि मेरे क्लास के सभी विद्यार्थी अच्छे हैं और सब अच्छे दोस्त हैं और अच्छे से पढ़ते हैं और सभी लोग एक दूसरे का आदर भी करते हैं शिक्षकगण एवं अन्य सभी लोग बहुत ही अच्छे थे जिन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा था मुझे कोई नर्वस आहट नहीं थी और मुझे अच्छा लग रहा था कि मैं अच्छे क्लास में हूं अच्छे साथी मिल रहे हैं |
|