| 1. |
चरित्र प्रमाण पत्र लिखिए |
|
Answer» सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय , ............ स्कूल, पानीपत हरियाणा। महोदय ,
विषय : चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र विनम्र निवेदन है की मैंने केंद्रीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में वरीयता सूचि में दशवां स्थान प्राप्त किया है। यह सब आपके आशीर्वाद व स्नेह का सुफल है।
मैं गत चार वर्षों से आपके विद्यालय का होनहार व परिश्रमी विद्यार्थी हूँ। मेरे व्यवहार से विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी सदा संतुष्ट रहते है।
इसलिए निवेदन है कि मुझे केंद्रीय परीक्षा में प्रवेश हेतु चरित्र प्रमाण - पत्र की आवश्यकता है,अतः प्रदान करने की कृपा करें। दिनांक :...................................... आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम............ कक्षा ............ |
|