1.

'ढुकु विवाह' किस जनजाति में प्रचलित है?(A) पण्डो(B) कोरवा(C) मुरिया(D) कमार​

Answer»

सही उत्तर है...

(D) कमार

✎...  ‘ढुकु विवाह’ छत्तीसगढ़ की ‘कमार जनजाति’ में प्रचलित है। इस तरह की विवाह पद्धति में लड़की अपने पसंद के लड़के के घर जाकर रहने लगती है और यदि लड़का भी राजी हो जाता है, तो भले ही लड़के के परिवार वाले राजी ना हों, समाज उसे वैध विवाह मान लेता है और बाद में भोज आदि का आयोजन करके विधिवत उनका विवाह कर दिया जाता है। इस तरह के विवाह को ‘ढुकु विवाह’ कहते हैं। बैगा जनजाति में इसी तरह का विवाह प्रचलित है, जिसे ‘ढुकु’ की जगह ‘पैढू’ कहा जाता है। यह विवाह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के संभाग की जनजातियों में अधिक प्रचलित है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions