InterviewSolution
| 1. |
डिबेन्चर बट्टा से निर्गमित करने संबंधी टिप्पणी लिखिए । |
|
Answer» डिबेन्चर बट्टा से निर्गमित करना (Issue of Debentures at discount) : कंपनी के आर्टिकल्स में अगर कोई नियंत्रण न हो तब कंपनी मूलकिंमत की अपेक्षा कम किंमत से डिबेन्चर बाहर प्रकाशित कर सकती है । यह कम ली जानेवाली रकम बट्टा के रूप में जाना जाता है । जब बट्टा डिबेन्चर से बाहर प्रकाशित किया जाये तब जो रकम कंपनी को प्राप्त हो उसे बैंक खाते उधार किया जाता है । बट्टे की रकम डिबेन्चर बट्टा खाते उधार की जाती है और डिबेन्चर की पूरी किंमत डिबेन्चर खाते जमा की जाती है । डिबेन्चर अधिक से अधिक कितने बट्टे से बाहर प्रकाशित किया जा सकता है इस संदर्भ में कंपनी कानून में कोई नियंत्रण नहीं है, परंतु अगर आर्टिकल्स में ऐसा प्रावधान हो तो उसका पालन करना पड़ता है । डिबेन्चर बट्टा कंपनी के पक्की तलपट के सम्पत्ति पक्ष में ‘अन्य बिन चालु संपत्ति’ के शीर्षक के अंतर्गत दर्शाया जाता है । |
|