1.

डिबेन्चर धारक किसे कहते हैं ?

Answer»

बाजार में से कंपनी को रकम देकर डिबेन्चर खरीदनेवाले डिबेन्चर धारण करते है, वह कंपनी के डिबेन्चर धारक (Debenture holder) कहलाते है । कंपनी डिबेन्चर धारक को जो दस्तावेज देती है उसमें डिबेन्चर धारक का नाम, डिबेन्चर की संख्या, प्रति डिबेन्चर की रकम, डिबेन्चर को दिया हुआ क्रमांक नंबर, ब्याज के भुगतान की दर, ब्याज भुगतान का समय तथा डिबेन्चर की रकम भविष्य में कब वापस की जायेगी इसका उल्लेख इसमें किया होता है ।



Discussion

No Comment Found