1.

डिबेन्चर निर्गमित करने संबंधी विधि बताइए ।

Answer»

डिबेन्चर निर्गमित करने संबंधी विधि निम्न है :

  • डिबेन्चर प्रकाशित करने के लिये सर्वप्रथम कंपनी के डिरेक्टर बोर्ड की सभा में ऋणपत्र की संख्या, रकम और ब्याज के दर की शर्तों की स्पष्टता की जाती है ।
  • आम जनता ऋणपत्र खरीद सके इसलिये विज्ञापनपत्र अथवा विज्ञापनपत्र के बदले का निवेदन प्रकाशित करना पड़ता है ।
  • शेयर प्रकाशित करने की तरह ही यहाँ भी आमजनता को डिबेन्चर खरीदने के लिये एक अलग आवेदनपत्र तैयार करना पड़ता है ।
  • डिबेन्चर सार्वजनिक अभिदान द्वारा प्रकाशित किये जाये तब उस पर प्राप्त रकम शिड्युल्ड बैंक में एक अलग खाते में रखी जाती है । इस प्रकार शेयर अभिदान की तरह ही डिबेन्चर अभिदान के समय भी आवेदन पर प्राप्त रकम सीधी बैंक खाते में भरी जाती है ।
  • कंपनी कानून, 2013 के नियमानुसार कम से कम 90% अभिदान भरा जाना आवश्यक है ।
  • कंपनी डिबेन्चर की राशि एकसाथ अथवा किश्तों में मँगवा सकती है ।
  • डिबेन्चर की राशि शिड्यूल बैंक में जमा होने के बाद जिन आवेदकों के डिबेन्चर स्वीकृत किये हो उन्हें स्वीकृत पत्र (Allotmentletter) भेजा जाता है और जिन आवेदकों के डिबेन्चर अस्वीकृत किये हो उनको डिबेन्चर आवेदनपत्र की रकम वापस की जाती है ।
  • डिबेन्चर मूल किंमत, प्रीमियम या बट्टा से प्रकाशित कर सकते है । प्रीमियम और बट्टा का दर डिरेक्टर्स द्वारा तय किया जाता है ।


Discussion

No Comment Found