

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
डोपिंग क्या है |
Answer» जब ऐथलीट प्रतिबाधित पदार्थ या विधियों का प्रयोग करके अपना खेलों में प्रदर्शन बढ़ाता है उसे डोपिंग कहते है। उदाहरणः- नशीली दवाएँ, स्टीराॅयड्स (Steroids).डोपिंग के प्रकारडोपिंग के निम्नलिखित दो प्रकारः-प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थउत्तेजक (Stimulant)स्टीरायड्स (Steroids)बीटा-2डायूरेटिक्सनशीली दवाएँपेप्टाइड हार्मोन्सकैन्नावाराइसशारीरिक विधियाँकैफीन एल्कोहलरक्त ब्लड डोपिंगजीव डोपिंगरासायनिक व भौतिक तोड़ फोड़आटोलोगस ब्लड डोपिंग (खलाड़ी की O2\xa0में वृद्धि होती है)होमोलीग्स ब्लड डोपिंग (मांसपेशियों की संरचनाओं में विकास)डोपिंग नियंत्रण एजेंसीWADA-वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसीNADA-नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसीएथलीटों की जिम्मेदारीWADA द्वारा लागू की गई नीतियों का पालन करे।डोपिंग के संदर्भ में नमूना देने के लिए उपल्ब्ध रहे।जाँच हेतु सैम्पल सील होने तक उस पर नियंत्रण रखे।अपना घर, प्रशिक्षण स्थल का सही पता बतायें।अपना सही पहचान पत्र दें।खिलाड़ी को सदैव सैम्पल देने के लिए हमेंशा उपस्थित रहना चाहिए।ऐथलीट को प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना सहयोग देना चाहिए। | |