1.

Derry suffers from inferiority complex. How far is his family responsible for this state of his mind? डैरी हीन भावना से ग्रस्त है। उसकी इस मनोदशा के लिए उसका परिवार कहाँ तक उत्तरदायी है?

Answer»

Derry’s face is acid burnt at one side. This makes him feel inferior to others. He avoids company as he feels people hate his ugly face. In my view, his family is very much responsible for this state of his mind. They do not treat him as a normal boy. They are too protective in this matter. They show too much sympathy with him. They make him feel that he will never be able to lead a normal life. This excessive carefulness has filled fearfulness and lack of confidence in his mind and heart. Thus they do not let him develop self-confidence. They make him feel that he totally depends on them. He (Derry) tells Mr Lamb that his parents keep on talking to each other. They say, “What will happen to him when we are gone?” This makes him feel low of himself.

डैरी का चेहरा एक ओर से तेजाब से जला हुआ है। इस कारण वह स्वयं को दूसरों से हीन समझता है। वह लोगों के साथ से बचता है, क्योंकि उसे लगता है कि लोग उसके कुरूप चेहरे से घृणा करते हैं। मेरे विचार से उसके इस प्रकार अनुभव करने के लिए उसका परिवार बहुत अधिक उत्तरदायी है। वे उसके साथ एक सामान्य लड़के की भाँति व्यवहार नहीं करते हैं। वे उसके बारे में आवश्यकता से अधि क सुरक्षात्मक हैं। वे उसके साथ आवश्यकता से अधिक सहानुभूति दिखाते हैं। वे उसे अनुभव कराते हैं कि वह कभी एक सामान्य जीवन नहीं जी पायेगा। उसके प्रति बरती गई अत्यधिक सावधानी ने उसके अन्दर भय उत्पन्न कर दिया है और उसके मन व हृदय में भरोसे का अभाव उत्पन्न हो गया है। इस प्रकार वे उसमें आत्मविश्वास विकसित नहीं होने देते हैं। वे उसे अनुभव कराते हैं कि वह पूरी तरह उन पर निर्भर है। वह (डेरी) श्रीमान् लैम्ब को बताता है कि उसके माता-पिता आपस में बातें करते रहते हैं। वे कहते हैं, “हमारे बाद उसका (डैरी का) क्या होगा?” इससे वह स्वयं को हीन समझता है।



Discussion

No Comment Found