1.

Describe the character of the princess.राजकुमारी के चरित्र के वारे में लिखें?

Answer»

The princess had all the qualities of her father. On the day of trial, she discovered the secrets of the door. Because they held the fate of her lover. It was a choice between the death and marriage or the lady and the tiger. However, she made a quick sign with her hand and directed her lover to the door on the right. The decision was really difficult for her. She was horrified to think about her lover being killed by the hungry tiger. At the same time, she equally jealous of the beautiful lady chosen for the occasion. So, she was not free from hatred and jealously-semi-barbarism.

राजकुमारी में अपने पिता का सारा गुण विद्यमान था। सुनवाई के दिन उसने अपने दरवाजे के रहस्य का भी पता कर लिया था। क्योंकि इसी में उसके प्रेमी के भाग्य का गैसला होना था। उसके सामने मृत्यु और विवाह अथवा बाघ और नारी में से किसी एक को चुनने का विकल्प था। इस तरह उसने एक त्वरित निर्णय लिया और तेजी से अपने हाथ के इशारे के माध्यम से उसने अपने प्रेमी को दाई ओर के दरवाजे का संकेत दिया। वाकई यह निर्णय लेना उसके लिए कठिन था। वह इस बात को सोचकर ही भय से कांप उठी कि उसका प्रेमी उस भूखे दुर्दान्त बाघ के द्वारा मारा जाय। उसी समय वह उस सुन्दर नारी से भी जल रही थी जिसे उससे विवाह कराने के लिए चुना गया था। इस तरह से वह घृणा और जलन के कारण अर्द्ध-बर्बर थी।



Discussion

No Comment Found