Saved Bookmarks
| 1. |
देश विदेश की विभिन्न भाषाओं को सीखने का महत्व बताते हुए चाचा की ओर से भतीज के नामपत्र लिखिए । |
|
Answer» Answer: 1318, विकास नगर, शिमला| दिनांक 19 जून , 2019 प्रिय रमन , आशा करता हूँ, तुम छात्रावास में बिलकुल ठीक होंगे | इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग भी सीखना है | यह भी आगे चल-कर काम आता है | देश विदेश की विभिन्न भाषाओं को भी सीखना चाहिए | तुम्हारे स्कूल में सिखाते है , तुम्हें अवश्य सीखनी चाहिए | आगे आने वाले समय में तुम्हें काम आएगी | मेरी बातों पर ध्यान देना और देश विदेश की भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है | जल्दी मिलेंगे छुट्टियों पर ध्यान रखना | तुम्हारा चाचा | |
|