|
Answer» आजादी के समय भारत में 562 राज्य – रियासतें थी । - इन राज्यों के राजा, नवाब को भारतीय संघ में मिलाना भागीरथ कार्य था ।
- स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तत्कालीन उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार पटेल ने देशी राजाओं से अपील की कि उनके शासन में रहनेवाली प्रजा और भारतीय संघ के हित में वे अपने राज्य स्वेच्छा से भारतीय संघ में शामिल होने की सम्मति दें ।
- उन्होंने राजाओं में देशभक्ति जाग्रत की और उनका भारत में विलिनीकरण शुरू किया ।
- सरदार पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की सहायता से समझौतें का दस्तावेज तैयार किया ।
- राजाओं को इन दस्तावेजों से संतोष हुआ और 559 देशी रियासतें का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
- हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही, जूनागढ़ में जनमत संग्रह और कश्मीर में पाकिस्तान के आक्रमण को रोककर भारत में विलय हुआ ।
|